मस्तूरी

मस्तूरी :- शासकीय राशन घोटाले में प्रबंधक और विक्रेता गिरफ्तार…एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस हो गई थी अलर्ट,

मस्तूरी – शासकीय राशन दुकान से खाद्य सामग्री की हेराफेरी करने के मामले में मस्तूरी पुलिस ने सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक और विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने बड़े पैमाने पर चावल, शक्कर और नमक की हेराफेरी की थी। जांच के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
मस्तूरी सेवा सहकारी समिति आईडी 402002001 के प्रबंधक मनोज रात्रे और विक्रेता मनीराम कुर्रे को राशन वितरण हेतु 1 अप्रैल 2024 को 303 क्विंटल चावल, 853 क्विंटल शक्कर और 646 बोरी नमक प्राप्त हुआ था। जांच में पाया गया कि इन सामग्रियों की हेराफेरी कर गड़बड़ी की गई। खाद्य निरीक्षक ललिता शर्मा और उनकी टीम ने 28 अगस्त 2024 को जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर खाद्य शाखा, बिलासपुर को भेजी थी। जांच में 272.50 क्विंटल चावल कम, 377 क्विंटल शक्कर अधिक और 8.04 क्विंटल रिफाइंड नमक अधिक पाया गया।

कलेक्टर कार्यालय से मिली रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3.7 ईसी एक्ट, 316(5) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। मस्तूरी पुलिस ने 18 मार्च 2025 को आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। प्रशासन अब इस घोटाले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रहा है।

BREAKING