‘मुन्ना भाई’ स्टाइल में फर्जीवाड़ा….परीक्षा में साले को भेजा, जीजा-साला गिरफ्तार,

रायगढ़ – पुसौर थाना क्षेत्र में एक अनोखा फर्जीवाड़ा सामने आया, जहां दसवीं की ओपन परीक्षा में एक युवक ने अपने साले को अपनी जगह परीक्षा देने भेजा। मगर स्कूल प्रशासन की सतर्कता से उसकी चालाकी उजागर हो गई और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर में 10वीं की विज्ञान परीक्षा हो रही थी। परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक को एक परीक्षार्थी पर शक हुआ। जब प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान किया गया, तो उसकी पहचान अमन सारथी (18) के रूप में हुई, जो असली परीक्षार्थी यादराम सारथी (27) की जगह परीक्षा दे रहा था।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा मास्टरमाइंड
पुलिस ने मौके से अमन को हिरासत में लिया और जांच में पाया कि असली परीक्षार्थी यादराम फरार था। बाद में धरमजयगढ़ से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में यादराम ने स्वीकार किया कि परीक्षा पास करने के लिए उसने अमन को भेजा था। प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने जीजा-साले के खिलाफ धारा 318 (4), 319 (2), 61 (2), 3 (5) बी.एन.एस. और छत्तीसगढ़ परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 04 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने उत्तर पुस्तिका, प्रवेश पत्र और अन्य सबूत जब्त कर लिए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आरोपियों की पहचान कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।