तालाब में डूबने से डेढ़ साल के मासूम की मौत…गांव में छाया मातम मल्हार चौकी क्षेत्र की घटना, पुलिस कर रही जांच

मल्हार – मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम अकोला में गुरुवार को एक हृदय विदारक घटना में डेढ़ साल के मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम अकोला निवासी अर्जुन कुमार मैत्री किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर गए हुए थे। उनकी पत्नी भी काम के सिलसिले में बाहर गई हुई थी। इसी बीच गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे अर्जुन का डेढ़ साल का बेटा अंकित मैत्री घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते सभी बच्चे घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित बदहा तालाब की ओर चले गए, जहां वे तालाब की पचरी किनारे की सीढ़ी पर खेलने लगे। खेल के दौरान अचानक अंकित का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिरकर डूब गया। साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। उसी समय पास ही गाय चरा रहे एक चरवाहे ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को तालाब से बाहर निकाला और तत्काल परिजनों को सूचना दी।
घटना की खबर मिलते ही अंकित के पिता अर्जुन मैत्री मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अंकित को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में मातम पसर गया है। फिलहाल मल्हार पुलिस चौकी की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है। पुलिस बच्चों की मौजूदगी, तालाब की स्थिति और परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं की स्पष्ट जानकारी सामने आ सके। यह हादसा एक बार फिर से बच्चों की सुरक्षा और निगरानी की आवश्यकता को उजागर करता है।