पचपेड़ी

मस्तूरी :–विद्याडीह टांगर में पूर्ण शराबबंदी और जुआ बंद करने की पहल, ग्रामवासियों ने लिया संकल्प,

पचपेड़ी – मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विद्याडीह टांगर में एक नई शुरुआत करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच किरण दिनकर और उप सरपंच मिस्टर इंडिया भार्गव ने गाँव में पूर्ण शराबबंदी और जुए पर रोक लगाने की मुहिम छेड़ दी है। 17 अप्रैल को आयोजित ग्राम सभा की बैठक में यह ऐतिहासिक निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया, जिसमें ग्रामवासियों ने अवैध शराब बिक्री और जुए जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया।बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि अब ग्राम सीमा के भीतर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियाँ, विशेषकर शराब निर्माण, बिक्री या सेवन, और जुए का संचालन कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करते पाए जाने पर दोषी व्यक्ति को सीधे कानून के हवाले किया जाएगा और उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम सभा में सरपंच किरण दिनकर और उप सरपंच इंडिया भार्गव के साथ-साथ पंच सदस्य गोविंद दिनकर, किशोर खांडेकर, योगेश भार्गव, लक्ष्मीन कुर्रे, रानी फुलेश दिनकर, श्यामलाल भार्गव, रामू जोशी, मिलन भार्गव, विजय जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, महिला समूह और समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस निर्णय की ग्रामीणों ने सराहना की और सभी ने एकजुट होकर गाँव को नशामुक्त व अनुशासित बनाने की दिशा में कार्य करने का आश्वासन दिया। यह पहल न सिर्फ गाँव की सामाजिक संरचना को मजबूत करेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सकारात्मक उदाहरण भी स्थापित करेगी।

BREAKING