बिलासपुर

आत्महत्या के लिए उकसाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार… सुसाइड नोट बना अहम सबूत,

बिलासपुर – थाना सकरी क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2021 में घटित आत्महत्या के एक मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मृतक विजय बंजारे 29 वर्ष निवासी श्याम रेसीडेंसी, उसलापुर ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली थी। इलाज के दौरान 17 जून 2021 को उसकी मौत हो गई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए अपनी पूर्व प्रेमिका अंकिता अनंत, भाभी सुभद्रा बंजारे और राजा ठाकुर (राजा सिंह) को जिम्मेदार ठहराया था। हस्तलिपि विशेषज्ञ से जांच कराने पर सुसाइड नोट मृतक के ही लिखे होने की पुष्टि हुई। संपूर्ण मर्ग जांच क्रमांक 34/21 के तहत धारा 174 जा.फौ. के अंतर्गत मृतक के ससुर लक्ष्मीप्रसाद मिरी, सास प्रमिला मिरी और पत्नी उदयन मिरी के बयान लिए गए। उन्होंने भी अपने बयान में तीनों आरोपियों द्वारा विजय को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि तीनों आरोपियों के मानसिक उत्पीड़न के कारण ही मृतक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इसके आधार पर थाना सकरी पुलिस ने आरोपी

1. राजा सिंह पिता नारायण बारगाह (उम्र 29 वर्ष, निवासी पीपरसत्ती अकलतरा हाल मुकाम देवरीखुर्द),

2. अंकिता अनंत पति चंद्रमणि खरे (उम्र 31 वर्ष, निवासी चंडीपारा पामगढ़),

3. सुभद्रा बंजारे पति अजय बंजारे (उम्र 36 वर्ष, निवासी झरप थाना हसौद सक्ती)
के विरुद्ध धारा 306, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत व प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।

BREAKING