बिलासपुर

संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश….नहीं हो पाई पहचान,पुलिस जुटी जांच में

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड नंबर दो पर स्थित गुंबर पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों की नजर जब सड़क किनारे पड़े शव पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार, युवक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के स्पष्ट निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे मौत का कारण फिलहाल अस्पष्ट बना हुआ है। सिविल लाइन थाना प्रभारी एस आर साहू ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

फिलहाल पुलिस ने आसपास के थानों से संपर्क कर गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालना शुरू कर दी है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके। घटनास्थल से कोई दस्तावेज या पहचान संबंधी वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। संदिग्ध अवस्था में मिली इस लाश ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं और जांच पूरी होने तक रहस्य बना हुआ है कि युवक की मौत दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है।

BREAKING