जांजगीर चाँपा

चैन स्नेचिंग:- शिक्षिका से सोने की चेन छीनकर बाइक सवार 2 लुटेरे फरार… मामला दर्ज,

चांपा – थाना क्षेत्र चांपा अंतर्गत बिर्रा रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास एक शिक्षिका से अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन व लॉकेट छीनकर फरार हो गए। प्रार्थीया जोयलेन लकड़ा, जो कि मनका पब्लिक स्कूल के पास जगदल्ला चांपा की निवासी हैं एवं शासकीय मिडिल स्कूल कोसमंदा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 21 अप्रैल की रात लगभग 8:20 बजे की है, जब वे अपने पति बी.एस. लकड़ा के साथ मोटरसाइकिल से कोसमंदा एक शादी समारोह में जा रही थीं। चांपा रेलवे ओवरब्रिज बिर्रा रोड पर पीछे से आए दो अज्ञात युवकों ने अचानक उनकी गर्दन पर झपट्टा मारते हुए सोने की चेन और लॉकेट छीन लिया और घटौली चौक की ओर भाग निकले।

श्रीमती लकड़ा ने बताया कि छीने गए जेवरात में 15.500 ग्राम वजनी चेन और 1.980 ग्राम की क्रॉस लॉकेट शामिल थी, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 90,000 रुपये है। चेन खींचने के दौरान उनके गले में चोट भी आई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(5)-BNS एवं 304(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

BREAKING