पचपेड़ी

पचपेड़ी:- कालिंदी इस्पात के प्रदूषण से त्रस्त ग्रामीण, सुशासन तिहार में सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। पचपेड़ी तहसील के बेलपान खपरी स्थित कालिंदी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के प्रदूषण से त्रस्त ग्रामीणों ने 15 मई को ग्राम ओखर में आयोजित सुशासन तिहार कार्यक्रम में बिलासपुर कलेक्टर के नाम एक लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया गया है कि कारखाने से निकलने वाले धुएं और धूल के कारण आसपास का पर्यावरण गंभीर रूप से प्रदूषित हो चुका है, जिससे न केवल मानव स्वास्थ्य, बल्कि पशुओं, खेतों और जल स्रोतों पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है।

ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं आसपास के खेतों, तालाबों और घरों तक पहुंच रहा है, जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं और धान का रंग काला पड़ रहा है। इससे किसानों को धान खरीदी केंद्रों से भी निराशा हाथ लग रही है क्योंकि काला धान खरीदने से मना कर दिया जाता है। प्रदूषण की वजह से तालाबों का पानी भी दूषित हो गया है, जो ग्रामीणों के निस्तारी उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं रह गया है। इससे कई प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं और पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है।

प्रभावित गांवों में बेलपान, खपरी, आमगांव, मानिकचौरी, रहटाटोर समेत कई अन्य गांव शामिल हैं। सरपंच हीरा खेमराज पटेल (आमगांव), रामायण साहू (मानिकचौरी), नागेश्वर निषाद (रहटाटोर) केदारनाथ साहू प्राधिकृत सेवा सहकारी समिति मर्या,मानिकचौरी सहित कई जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। फैक्ट्री द्वारा अत्यधिक जल दोहन से भी गांवों के जलस्रोत सूखते जा रहे हैं, जिससे सिंचाई और दैनिक उपयोग दोनों प्रभावित हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने मांग की है कि फैक्ट्री प्रबंधन को पर्यावरण नियमों का पालन करने हेतु बाध्य किया जाए और प्रदूषण पर तत्काल नियंत्रण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं। यदि जल्द कोई समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

BREAKING