बिलासपुर
बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश… 3 आरोपी शराब पीने मांग रहे थे पैसे,

बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा में गुरुवार रात एक युवक के साथ तीन अज्ञात युवकों ने लूट की नीयत से मारपीट कर दी। घटना रात्रि लगभग 10:45 बजे की है, जब प्रार्थी कन्हैया चंद्राकर अपने घर के पास गली में खड़ा था। तभी तीन युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे। प्रार्थी द्वारा पैसे नहीं होने की बात कहने पर आरोपियों ने गालियां दीं, चाकू दिखाकर धमकाया और ईंट-पत्थर से मारपीट की।
इस हमले में प्रार्थी को सिर और बाएं हाथ में चोटें आईं। घटना के बाद वह किसी तरह जान बचाकर भागा और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 115(2), 119(1), 296, 3(5), 351(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।