तखतपुर

तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका….12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन,

तखतपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगेली मार्ग स्थित मनियारी पुल के पास जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किए गए चक्का जाम के मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना तखतपुर में अपराध क्रमांक 353/2024 अंतर्गत धारा 126(2), 191(2) BNS के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, दिनांक 10 जुलाई 2025 को केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को रोककर ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए यातायात को बाधित किया था।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर तखतपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 12 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बादल निर्मलकर, इंद्राज सिंह ठाकुर, विरेन्द्र ताम्रकार, राजू निर्मलकर, शैलेन्द्र मानिकपुरी, करन गोस्वामी, दीनु सिंह ठाकुर, अभय क्षत्री, दीपक यादव, अमर निर्मलकर, जयदीप श्रीवास और रवि श्रीवास शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ पृथक से धारा 170, 126, 135(3) BNSS के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को आज कार्यपालक दंडाधिकारी तखतपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

BREAKING