बिलासपुर
बिलासपुर:- धारदार चाकू लेकर घूम रहा 1 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…

बिलासपुर – सिटी कोतवाली पुलिस ने सिम्स अस्पताल के पीछे रिवर व्यू चौक के पास लोहे का धारदार चाकू लेकर लोगों को डराने वाले आरोपी असरफ उर्फ असरू उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी अशोक नगर मुरूम खदान, खमतराई क्षेत्र का निवासी है। मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने दबिश दी। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया। जिसके आधार पर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 370/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक सीता साहू, आरक्षक रतनाकर सिंह राजपूत एवं जलेश्वर राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।