पचपेड़ी

पचपेड़ी : अज्ञात कारणों से दो युवकों ने की आत्महत्या.. एक घर में तो दूसरे की खेत के पास खंभे में झूलती मिली लाश,

बिलासपुर – पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भटचौरा में सोमवार को आत्महत्या की दो दर्दनाक घटनाएं सामने आईं, जहां दो ग्रामीण युवकों ने अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों ही मामलों में मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, हालांकि परिजनों ने दोनों युवकों की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कही है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना ग्राम भटचौरा की है, जहां रहने वाला कलेश्वर पटेल पिता पुनीतराम पटेल 35 वर्ष रविवार रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। सोमवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिजनों को संदेह हुआ। दरवाजा खोलकर अंदर देखा गया तो कलेश्वर साड़ी के फंदे से छत में लटका हुआ मृत पाया गया। तत्काल इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

वहीं दूसरी घटना भटचौरा के समीप केकड़ानार इलाके की है, जहां ग्राम मानिकचौरी निवासी राजेश कुमार जगत पिता दशरथ जगत 28 वर्ष की लाश खेत के पास एक बिजली टावर में गमछे से लटकती मिली। राजेश रविवार शाम करीब 7 बजे घर से निकला था और पूरी रात घर नहीं लौटा। परिजन रात भर उसकी तलाश में जुटे रहे। सोमवार सुबह करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि राजेश की लाश टावर में फांसी पर झूलती मिली है। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को बरामद कर मर्ग कायम किया और आगे की जांच प्रारंभ कर दी है।दोनों ही मामलों में प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजनों के अनुसार दोनों युवक बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। पुलिस फिलहाल परिजनों से पूछताछ कर रही है और आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी है।

BREAKING