कोटा: बुजुर्ग आदिवासी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पर आरोप…पुलिस तलाश में जुटी

बिलासपुर – थाना कोटा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चानदापारा, खरगहनी में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग आदिवासी इतवार सिंह धनुहार की लाठी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हमला एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक द्वारा किया गया, जो वारदात के बाद से फरार है। पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हमलावर ने लकड़ी की लाठी से मृतक पर वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कोटा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। अभी तक आरोपी का सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मर्ग जांच के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।