सीपत

ट्रेलर चोरी कर भागने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार… स्थानीय युवक ही निकले अपराधी,

बिलासपुर – थाना सीपत पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेलर चोरी के मामले का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 40 लाख रुपए का ट्रेलर भी बरामद किया है। प्रार्थी किरण कुमार सोनझरा ने थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह संजय अग्रवाल ट्रांसपोर्ट बिलासपुर में ड्राइवरी करता है। दिनांक 17 अगस्त को वह ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीएफ 6744 में कोयला लेकर कोरबा से गतौरा जा रहा था। रात करीब 2.30 बजे नवाडीह चौक के पास दो युवक नीली स्कूटी क्रमांक सीजी 10 बीपी 6188 से आकर ट्रेलर को बीच सड़क में रोक दिए।

डर के कारण ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया और सुबह लौटकर देखा तो ट्रेलर गायब था। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान दुर्गेश उर्फ निक्कू वर्मा 23 वर्ष, निवासी नवाडीह भुंजीपारा और राजकुमार निर्मलकर 19 वर्ष, निवासी नवाडीह चौक के रूप में की। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। आरोपियों ने ट्रेलर ले जाते समय सीपत चौक पर एक चबूतरा और दीवार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त भी कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

BREAKING