सीपत:- बसपा को झटका, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मरावी कांग्रेस में शामिल

बिलासपुर। बहुजन समाज पार्टी को जिला राजनीति में बड़ा झटका लगा है। बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मरावी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। मस्तूरी विधानसभा के विधायक दिलीप लहरिया और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में प्रमोद जायसवाल, भागीरथी पोर्ते, राजू सूर्यवंशी, श्याम कुमार नेताम, धनिदास महंत, छवि सेन बंजारे धनश्याम नेताम, नारायण पटेल, मेघनाथ खांडेकर सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। अशोक मरावी का कांग्रेस में शामिल होना विधानसभा क्षेत्र और जिला संगठन दोनों के लिए अहम माना जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मरावी के कांग्रेस में आने से पार्टी को ग्रामीण और अनुसूचित जाति वर्ग में मजबूती मिलेगी। वहीं बसपा के लिए यह एक बड़ा नुकसान साबित हो सकता है क्योंकि मरावी लंबे समय तक संगठन में सक्रिय रहे और उनके समर्थक भी अच्छी संख्या में बताए जाते हैं।कार्यक्रम के दौरान विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और जनता के लिए काम करने का संकल्प ही लोगों को जोड़ रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि मरावी के जुड़ने से कांग्रेस की ताकत और अधिक बढ़ेगी।