विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र शुभांगी पाण्डेय और कलश केवट का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन,बढ़ाया सीपत क्षेत्र का मान

सीपत – संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता गौरेला पेंड्रा मरवाही में समापन हुआ l जिसमें विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के बच्चों ने भाग लिया l प्रतियोगिता में बिलासपुर ,शक्ति, मुंगेली,जांजगीर,कोरबा,जीपीएम, सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायगढ़ के खिलाड़ियों ने भाग लिया। संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्रा शुभांगी पाण्डेय
एवं छात्र कलश केवट ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जगह बनाई । इनके प्रदर्शन पर स्कूल के संचालक नसीम एस विरानी एवं स्कूल की प्राचार्या श्रीमती तारा गिरी स्पोर्ट्स शिक्षक सूर्या चंद्राकर ने बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है ।
शुभांगी पाण्डेय सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय के पुत्री है और कलश केवट के पिता इतवारी लाल केवट एनटीपीसी सीपत में कार्यरत हैं l इनके प्रदर्शन से शाला परिवार गौरवान्वित हुआ है l