किसानों को खाद न मिलने पर विधायक लहरिया ने जताई नाराज़गी, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

सीपत :– मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के किसानों को धान की फसल के लिए समय पर खाद न मिलने की शिकायतें गंभीर रूप ले चुकी हैं। इस मुद्दे को उठाते हुए मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर तत्काल कदम उठाने की मांग की है।विधायक ने कहा कि सेवा सहकारी समितियों में यूरिया खाद की भारी कमी बनी हुई है। समाचार पत्रों और किसानों की लगातार मिल रही शिकायतों से यह स्पष्ट हो चुका है कि किसान समय पर खाद नहीं डाल पा रहे हैं, जिससे उनकी फसल पर प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा है।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ विक्रेताओं द्वारा यूरिया खाद निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है, जिससे गरीब और छोटे किसान वंचित हो रहे हैं। ऐसे हालात में किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है।
विधायक लहरिया ने कहा कि धान का मौसम किसानों के लिए सबसे अहम होता है। अगर इस समय उन्हें खाद नहीं मिला तो पूरी फसल प्रभावित हो सकती है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि मस्तूरी क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जाए। साथ ही समितियों और विक्रेताओं पर कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि कालाबाजारी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।इधर, किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। वर्तमान हालात में खाद की किल्लत और ऊंचे दामों की बिक्री से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।


