तखतपुर

मंदिर में खून! पुजारी की बेरहमी से हत्या,गांव में मचा हड़कंप

तखतपुर – के परसाकापा गांव स्थित प्रसिद्ध पाठ बाबा मंदिर में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू पिता राजकुमार पाठक, उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी परसाकापा की अज्ञात हमलावरों ने किसी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब 31 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे पुजारी की मां रोज़ाना की तरह चाय देने मंदिर पहुँचीं। उन्होंने बेटे का रक्तरंजित शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह,एडिशनल एसपी अर्चना झा, एसडीओपी नूपुर उपाध्याय, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने हत्या के कारणों को लेकर कई बिंदुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

BREAKING