सीपत

सीपत:- छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने सौंपा ज्ञापन…सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए वर्दी और आईडी कार्ड अनिवार्य करने की मांग

सीपत – छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन एवं परिवहन चालक संघ ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और ड्राइवरों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संगठन की ओर से रामसिंह चौहान, दादू राम यादव, इतवारी राम यादव, सुमंत दास वैष्णव, मनबोध सिंह सिदार और ईश्वर गिरी गोस्वामी ने प्रतिनिधित्व किया। संगठन ने अपने ज्ञापन में बताया कि वे लगातार मार्ग में कैंप लगाकर वाहन चालकों को नशा मुक्त रहकर, यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वाहन परिचालन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इन प्रयासों से सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण जागरूकता अभियान निरंतर रूप से नहीं चल पाता। संगठन का प्रमुख उद्देश्य ‘शून्य दुर्घटना’ सुनिश्चित करना है। इसके लिए संगठन ने सभी व्यावसायिक वाहन चालकों के लिए वर्दी (ड्रेस) और पहचान पत्र (आईडी कार्ड) अनिवार्य करने की मांग की है,

ताकि वैध लाइसेंसधारी चालकों की पहचान सुनिश्चित हो सके। साथ ही बाइक चालकों को हेलमेट, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का अनिवार्य पालन कराने और सभी को वाहन संबंधी दस्तावेज साथ रखने की अपील की गई है। ज्ञापन में कुछ स्थानों पर प्रशासन द्वारा बैरिकेड उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया गया है, जिससे जागरूकता शिविर प्रभावी ढंग से संचालित हो सकें। संगठन ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में वर्दी और आईडी कार्ड व्यवस्था लागू की जाए तथा संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को आदेशित कर जागरूकता अभियान चलाने की अनुमति दी जाए।

BREAKING