बिलासपुर

लापरवाह ड्राइविंग से सीएमडी चौक पर हादसा… मवेशी की गई जान

बिलासपुर – बुधवार 3 सितंबर की शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच सीएमडी चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार क्रमांक OD 17 J 9635 ने डिवाइडर के किनारे खड़े एक मवेशी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मवेशी कार के नीचे फंस गया और कई मीटर तक घिसटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर मौजूद राहगीर विकास पासी, निवासी पुराना हाईकोर्ट के पीछे, ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। उनकी शिकायत पर तारबाहर थाने की पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर शहर की सड़कों पर दो बड़ी समस्याओं को उजागर करता है। पहला शहर के भीतर खुले में मवेशियों का घूमना, दूसरा रैश ड्राइविंग की बढ़ती प्रवृत्ति।

प्रशासन जहां सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर लगातार जागरूकता की बातें करता है, वहीं जमीन पर स्थिति इसके उलट नजर आती है। मवेशियों के खुले में विचरण से न सिर्फ ट्रैफिक बाधित होता है, बल्कि आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं। वहीं, वाहन चालकों की लापरवाह और तेज रफ्तार ड्राइविंग इस खतरे को और बढ़ा देती है। शहर की सड़कों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर किसकी है नगर निगम की, जो मवेशियों को सड़क से हटाने में विफल है, या फिर उन वाहन चालकों की, जो यातायात नियमों को ताक पर रखकर रफ्तार से वाहन दौड़ाते हैं? यह हादसा बताता है कि यदि समय रहते इस दिशा में सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो सड़कें इंसानों और जानवरों दोनों के लिए असुरक्षित बनी रहेंगी।

BREAKING