अवैध पशु तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस ने पकड़ी 17 भैंसों से भरी ट्रक, आरोपी चालक मौके से गिरफ्तार।

बिलासपुर – पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 17 भैंसों से भरी ट्रक को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार 10 सितंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग से होते हुए एक आयशर ट्रक में मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने ले जाया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस ने वाहन का पीछा कर रतनपुर क्षेत्र में उसे रोक लिया।

चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन वाहन में मौजूद युवक ने अपना नाम शाहरुख कुरैशी (25 वर्ष), निवासी दढ़ी हसनपुर, थाना चुसाना, जिला सामली (उ.प्र.) बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 17 मवेशी मिले, जिनमें 13 भैंसे, 2 भैंस और 2 भैंसे मृत अवस्था में थे। वहीं, एक भैंस घायल मिली। आरोपी शाहरुख कुरैशी मवेशियों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। उसके पास से ट्रक, दो मोबाइल फोन और कुल 17 मवेशियों सहित करीब 16 लाख 9 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व में थाना प्रभारी रतनपुर संजय सिंह राजपूत एवं पुलिस टीम द्वारा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पशु तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके तहत यह सफलता हासिल हुई।


