बिलासपुर

सुरक्षा गार्ड बना हमलावर, साथी मजदूर पर जानलेवा हमला कर हुआ फरार

बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के सिलपहरी स्थित अरोरा सीजी एनर्जी एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पीछे गेट के पास शुक्रवार रात एक सुरक्षागार्ड ने अपने ही साथी मजदूर पर हत्या की नियत से प्राणघातक हमला कर दिया। घटना में घायल मजदूर को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, अरोरा कंपनी में कार्यरत सुरक्षागार्ड निलेश यादव निवासी जशपुर शराब के नशे में अपने साथियों के पास पहुंचा और बताया कि उसने बगल के कमरे में रहने वाले मजदूर लाला यादव को मार दिया है। उसने अपने मोबाइल पर खींची गई तस्वीर भी साथियों को दिखाई। इसके बाद निलेश ने मौके पर ले जाकर दिखाया और फिर पास में पड़ी एलवेस्टर शीट उठाकर बेहोश पड़े लाला यादव के सिर पर पटक दी। हमले से लाला यादव गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ हो गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन निलेश यादव वहां से भाग निकला। घायल लाला यादव को तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। प्रारंभिक पूछताछ में घटना की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी निलेश यादव के खिलाफ धारा 109-BNS एवं 296-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

BREAKING