गुप्त सूचना पर पुलिस की दबिश, गौमांस बरामद कर आरोपी हिरासत में

बिलासपुर – जिले के हिर्री थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौमांस काटकर खाने की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से गौवंश का मांस जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 13 सितंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धौराभाठा भुलकहां मंदिर रोड किनारे मुक्तिधाम के पास एक व्यक्ति गौवंश बछड़े का मांस काट रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डेरहाराम टंडन के दिशा-निर्देश पर थाना हिर्री से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।तस्दीक के दौरान पुलिस ने आरोपी को गौवंश के मांस के साथ पकड़ा।
आरोपी की पहचान विदेशी मेहर पिता ईतवारी मेहर (45 वर्ष), निवासी धौराभाठा थाना हिर्री के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से गौवंश का मांस जब्त किया और आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 220/2025 धारा 5, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज किया।हिर्री पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।