सीपत

हिंदी दिवस पर विरानी पब्लिक स्कूल की रैली,बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से बताया हिंदी की महत्ता, युवाओं को दिया नशा से दूर रहने का संदेश

सीपत – विरानी पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला, सीपत में हिंदी दिवस के अवसर पर सोमवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को हिंदी भाषा की विशेषता से अवगत कराया।विद्यालय परिसर से निकली यह रैली नवाडीह चौक पहुँची, जहाँ बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

नाटक के माध्यम से उन्होंने बताया कि हिंदी केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। साथ ही आज की युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने और साइबर अपराध से बचने की सीख भी दी।

प्राचार्या श्रीमती तारा सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा होने के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर है। इसे अपनाकर ही हम अपनी जड़ों से जुड़े रह सकते हैं। कार्यक्रम में हिंदी शिक्षक पूनम मंडल, दीपक राठौर, व्यायाम शिक्षक सूर्यप्रकाश चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

BREAKING