वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने किया लुतरा शरीफ उर्स का इश्तेहार विमोचन, 11 अक्टूबर को कव्वाली में होंगे शामिल

सीपत – सूफी-संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाहि अलैह की दरगाह लुतरा शरीफ में 9 से 12 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय 67वें सालाना उर्स पाक का इश्तेहार गुरुवार को विमोचित किया गया। राजधानी रायपुर स्थित वक्फ बोर्ड कार्यालय में इस इश्तेहार का विमोचन छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. सलीम राज ने किया।इश्तेहार जारी करते हुए डॉ. सलीम राज ने कहा कि लुतरा शरीफ की दरगाह कौमी एकता और गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल है। यहां हर धर्म के श्रद्धालु अपनी मुराद लेकर आते हैं और आस्था है कि बाबा की दरगाह से सबकी इच्छाएं पूरी होती हैं।
दरगाह इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने वक्फ बोर्ड चेयरमैन, बोर्ड के सभी सदस्यों तथा पूर्व चेयरमैन सलाम रिज़वी को उर्स पाक में शामिल होने का न्योता दिया। दावत स्वीकार करते हुए डॉ. सलीम राज ने 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कव्वाली कार्यक्रम में शिरकत करने की सहमति दी।कमेटी की ओर से दरगाह परिसर में जारी निर्माण कार्यों की जानकारी भी साझा की गई। इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज, सचिव रियाज़ अशरफी, खजांची रौशन खान, सदस्य फिरोज खान और दरगाह के खादिम मोहम्मद उस्मान खान उपस्थित रहे।