जादू-टोना के अंधविश्वास में खौफनाक वारदात: भतीजे ने हंसिया से चाचा की गला रेतकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा – जिले में अंधविश्वास की भेंट चढ़कर एक व्यक्ति की हत्या हो गई। चाम्पा पुलिस ने महज कुछ घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला कोटाडबरी चापा के पाल मोहल्ला पीपल चौक का है, जहां अजीत कुमार पाल 63 वर्ष ने अपने चाचा रामप्रसाद पाल की धारदार हसिया से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अजीत पाल अपने चाचा पर जादू-टोना करने का आरोप लगाता था और इसी विवाद को लेकर आए दिन झगड़ा करता था। 21 सितंबर की शाम करीब 7 बजे जब मृतक अपने घर के पास मौजूद था, तभी आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मृतक की पोती ने परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो रामप्रसाद पाल लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हत्या की खबर मिलते ही थाना चाम्पा में मामला दर्ज हुआ और वरिष्ठ अधिकारियों एसपी विजय कुमार पांडेय, एएसपी उमेश कश्यप व एसडीओपी यदुमणी सिदार के निर्देश पर तत्काल टीम गठित की गई। आरोपी की तलाश में दबिश दी गई तो वह घर से फरार मिला। बाद में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे हथनेवरा चौक के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभ में गुमराह करने की कोशिश के बाद आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हसिया भी जब्त किया गया। पूरे अभियान में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, एएसआई अरुण सिंह सहित पुलिस टीम के कई जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इसे अंधविश्वास आधारित गंभीर अपराध बताते हुए लोगों से जागरूक रहने की अपील की है।