मस्तूरी

ट्रेलर ने कार को लिया अपनी चपेट में…बाल बाल बचे मस्तूरी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर,

मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 49 फोरलेन रोड लावर मोड़ के पास मंगलवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनिल कुमार अपनी निजी कार क्रमांक CG 10 BD 8802 से ड्यूटी के बाद बिलासपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। लगभग शाम 5:49 बजे पाराघाट की ओर से आ रहा ट्रेलर क्रमांक CG 10 BZ 8011 तेज और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उनकी कार से साइड से टकरा गया। हादसे में कार के दाहिनी ओर पीछे का गेट और पिछले पहिए के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के तुरंत बाद डॉ. अनिल ने ट्रेलर को रुकवाकर चालक से पूछताछ की, जिस पर उसने अपना नाम शोभनाथ पाल निवासी सीधी, मध्यप्रदेश बताया। हादसे की सूचना डॉ. अनिल ने तत्काल अन्य लोगों को दी, जो मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले में ट्रेलर चालक शोभनाथ पाल के खिलाफ धारा 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, केवल वाहन को नुकसान पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

BREAKING