सीपत

सीपत:- तेज रफ्तार कार की टक्कर से सुरक्षा गार्ड की मौत, आरोपी कार चालक गिरफ्तार

सीपत- थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी स्थित मनोकामना राईसमिल के पास हनी ढाबा के सामने बुधवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पिरित दास महंत निवासी ग्राम जुहली के रूप में हुई है, जो बीते 5 वर्षों से बिलासपुर के आकाश कोचिंग सेंटर में सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था।प्रार्थी तिरीथ दास महंत ने पुलिस को बताया कि उसका भाई पिरित दासबुधवार सुबह करीब 8 बजे ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल से निकला था। लगभग 8:30 बजे सफेद कार क्रमांक CG 10 U 6353 के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में पिरित दास गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर परिजन घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को रिपोर्ट दी। सीपत थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

BREAKING