बिलासपुर

तिफरा में आपसी विवाद के बीच युवक पर सर्जिकल ब्लेड से जानलेवा हमला, गले में गंभीर चोट

बिलासपुर – थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा में सोमवार को दो युवकों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, एक नाबालिग और यशवंत उर्फ बाला पिता मनहरण दास 19 वर्ष, निवासी कुंदरा पारा तिफरा, जो आपस में मित्र हैं, दोनों ने साथ में शराब सेवन किया था। शराब पीने के बाद दोनों तिफरा क्षेत्र में घूमते हुए आत्मानंद स्कूल के पास पहुंचे, जहां किसी बात पर कहासुनी हो गई। बताया गया कि यशवंत ने विवाद के दौरान अपने साथी को “चोर” कह दिया,

जिससे नाराज होकर दोनों में गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच नाबालिग ने अपने पास रखे सर्जिकल ब्लेड से यशवंत के गले और हाथ पर वार कर दिया। घायल युवक को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले ली है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है।

BREAKING