बिलासपुर

कलमिटार-चचेही डेम हादसा: डूबे युवक का शव दो दिन बाद बरामद

बिलासपुर – थाना कोटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कलमिटार चचेही डेम में डूबे युवक की लाश घटना के दूसरे दिन बाद बरामद की गई। मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के मिलन चौक निवासी आकाश पटेल 23 वर्ष रविवार को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने चचेही डेम गया था। नहाने के दौरान तेज बहाव में आकाश का संतुलन बिगड़ गया और वह गहराई में डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु रात होने के कारण रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं हो सका। पुलिस ने बताया था कि सोमवार सुबह गोताखोरों की टीम द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा, लेकिन टीम के नहीं पहुंचने से परिजन और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। मृतक के परिजन डेम किनारे पूरी रात बेटे की सलामती की दुआ करते रहे, परंतु कोई खबर नहीं मिली। आखिरकार मंगलवार को कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में अरपा नदी के किनारे आकाश की लाश तैरती हुई मिली। सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे परिवार में शोक की लहर है। आकाश के घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे स्थानों पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

BREAKING