सीपत

सीपत पुलिस की त्वरित कार्रवाई — स्कूल परिसर में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सीपत – थाना क्षेत्र के ग्राम सेलर में हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर के अंदर शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वाले आरोपी को पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार, थाना सीपत को सूचना मिली कि ग्राम सेलर निवासी हनुमान प्रसाद कश्यप (उम्र 41 वर्ष) स्कूल परिसर के भीतर शराब पीकर अश्लील गाली-गलौज कर रहा है और शिक्षक व छात्रों की पढ़ाई में बाधा डाल रहा है।सूचना मिलते ही सीपत पुलिस टीम मौके पर पहुँची और आरोपी को पकड़कर थाना लाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 36(च)(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की। आरोपी को कार्यपालिक दण्डाधिकारी सीपत के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में शांति भंग व हुड़दंग करने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

BREAKING