त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की खरीद पर सावधानी जरूरी…..छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन ने शुरू किया ग्राहक जागरूकता अभियान

भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – त्योहारों के मौसम में जहां बाजारों में रौनक बढ़ जाती है, वहीं सोने-चांदी के बाजार में भी खरीदारी का दौर तेज हो जाता है।
इसी बीच उपभोक्ताओं को झूठे ऑफर और भ्रामक विज्ञापनों से सावधान करने के लिए छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन ने एक व्यापक ग्राहक जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि कुछ बड़ी कंपनियां और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सोने-चांदी की बिक्री में भारी छूट और आकर्षक ऑफरों का लालच देकर ग्राहकों को भ्रमित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “सोना खुद एक ब्रांड है, किसी और नाम का मोहताज नहीं। ऑफर जूता-चप्पल या कपड़ों की बिक्री में हो सकता है, सोने-चांदी में नहीं।”अध्यक्ष सोनी ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे सोने की खरीदारी करते समय हॉलमार्क और होलोग्राम की जांच अवश्य करें। यह सुनिश्चित करें कि गहने पर BIS हॉलमार्क अंकित हो, जिससे उसकी शुद्धता की गारंटी होती है।
उन्होंने कहा कि कई बार आकर्षक ऑफरों के बहाने नकली या कम शुद्धता वाला सोना बेचा जाता है, जिससे ग्राहकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। इस अभियान के तहत एसोसिएशन प्रदेशभर में पोस्टर, सोशल मीडिया संदेश और जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक कर रही है।
उद्देश्य यह है कि लोग भ्रामक विज्ञापनों से बचें और केवल अपने विश्वसनीय, पारंपरिक दुकानदारों से ही सोना-चांदी खरीदें। कमल सोनी ने कहा कि “ब्रांडेड नाम नहीं, बल्कि विश्वास और हॉलमार्क ही असली पहचान है।” सर्राफा एसोसिएशन का यह प्रयास उपभोक्ता सुरक्षा, पारदर्शिता और विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। यह अभियान त्योहारी सीजन में न केवल ग्राहकों को सुरक्षित खरीदारी की दिशा दिखाएगा, बल्कि पारंपरिक व्यापारियों के प्रति विश्वास को भी और मजबूत करेगा।