सीपत

सीपत पुलिस की कार्यवाही:- 09 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सीपत – अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सीपत पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम उनी में पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को सीपत थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम उनी में एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बना कर बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मौके पर रेड की गई।रेड के दौरान आरोपी कौशल प्रसाद जांगड़े उर्फ विजय पिता रामलाल जांगड़े (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम उनी थाना सीपत जिला बिलासपुर से कुल 09 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹1800/- बताई गई है।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

BREAKING