सीपत

एनटीपीसी सीपत इंटक यूनियन ने दाखिल किया नामांकन, विशाल रैली निकाल कर दिखाई ताकत, जीत का किया दावा

सीपत – एनटीपीसी सीपत में मंगलवार को इंटक यूनियन ने नामांकन रैली में भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कर्मचारी एवं मजदूरों की हित की बात कही l इंटक यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह भीड़ दर्शा रही है कि इंटक यूनियन हमेशा कर्मचारियों की समस्याओं को सुनती और समझती और निराकरण भी करती है । नामांकन रैली के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्य रूप से एनटीपीसी सीपत इंटक यूनियन के अध्यक्ष सलीम विरानी महासचिव ललित पगारे कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश घृतलहरे ,आल इंडिया NTPC एम्प्लॉय फेडरेशन के उपाध्यक्ष प्रताप खरे,

कोषाध्यक्ष नवीन कुर्रे उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास, संदीप वर्मा , राधेश्याम डहरिया,छत्रपाल पटेल , ओंकार परिहार ,सुनील भोई , शिवपूजन यादव ,मुकेश लहरे , आशीष गुप्ता ,पीताम्बर सिंह ,प्यारे लाल बघेल शैलेन्द्र रॉय कांशीराम कांत,बलदाऊ बर्मन, अश्वनी सूर्यवंशी, सुनील सूर्यवंशी शितेन्द्र अंचल ,जय अंचल,लखनलाल गुप्ता, अरुण शर्मा,परमानंद श्रीवास , गौतम यादव , कृष्णा पटेल, मनोज पटेल, ओमप्रकाश पटेल, लखेश्वर भारद्वाज, संतोष निर्मलकर, कमल साहूआदि सहित राष्ट्रीय विद्युत कर्मचारी संघ (इंटक)के लोगों की उपस्थिति रहे।

BREAKING