एनटीपीसी सीपत में सरदार पटेल की जयंती पर शपथ, जागरूकता और दौड़ के माध्यम से एकता का संदेश…कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पाण्डेय ने दिलाई राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ,

सीपत – एनटीपीसी सीपत में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता दिवस शपथ, सतर्कता जागरूकता शपथ और एकता दौड़ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक (सीपत) एवं परियोजना प्रमुख विजय कृष्ण पाण्डेय ने सभी अधिकारियों,

कर्मचारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों को राष्ट्र की एकता, अखंडता, सत्यनिष्ठा एवं सामूहिकता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात् उनके नेतृत्व में एकता दौड़ का शुभारंभ हुआ, जिसमें सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान, बाल भारती स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी, स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य तथा बड़ी संख्या में कर्मचारीगण शामिल हुए।
श्री पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए कहा कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन देश के प्रति जिम्मेदारी और समर्पण की भावना को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती साधना पाण्डेय सहित सदस्याएँ भी शामिल रहीं।

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पदक और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। आयोजन ने सभी प्रतिभागियों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता की भावना को नई ऊर्जा प्रदान की।


