सीपत

सुखरीपाली – गतौरा मार्ग पर लगे NTPC के धरमकांटा से बढ़ी परेशानी…जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से हटाने की मांग,

बिलासपुर – जांजगीर से बिलासपुर को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सुखरीपाली–गतौरा मार्ग पर NTPC सीपत द्वारा स्थापित धरमकांटा इन दिनों क्षेत्रवासियों की बड़ी समस्या बन गया है। प्रतिदिन करीब 500 भारी वाहनों का वजन मापने के लिए यहां रुकना पड़ता है, जिससे सड़क पर लंबे जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों गांवों के हजारों नागरिक, नौकरीपेशा वर्ग, विद्यार्थी और मजदूर आवाजाही करते हैं, लेकिन धरमकांटा के कारण यातायात घंटों बाधित रहता है।

भारी वाहनों की भीड़ से लगातार धूल का गुबार उठता है, जिससे आसपास के गांवों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क संकरी होने के कारण दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ गया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सरपंचों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंप कर धरमकांटा को आम आवागमन वाले मार्ग से हटाकर NTPC के नियंत्रण क्षेत्र में अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।

ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती, तो क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधि आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध में महाप्रबंधक NTPC सीपत, SDM मस्तूरी, सीपत व मस्तूरी थाना प्रभारी सहित संबंधित अधिकारियों को भी सूचना प्रेषित की गई है। प्रतिनिधिमंडल में सरपंच मीना वस्त्रकार, रेखा बाई सांडे, सरिता साहू, रीता रात्रे, विक्रम सिंह सूर्यवंशी सहित जनपद सदस्य रेवाशंकर साहू, अंजनी भास्कर पटेल आदि शामिल रहे। क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन शीघ्र समस्या का समाधान करेगा।

BREAKING