बिलासपुर: शराब के नशे में धुत्त स्कार्पियो चालक ने तीन वाहनों को मारी ठोकर… दुकान के शटर में घुसाई कार, बड़ा हादसा टला

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कार्पियो चालक ने नशे में धुत्त होकर सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित वाहन पास के एक घर-दुकान के शटर में घुस गया। हादसे में तीन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने मामले में स्कार्पियो चालक के खिलाफ 184-LKS, 185-LKS एवं 281-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। प्रार्थी अमन कुमार अनंत, निवासी ग्राम सोनबंधा, थाना तखतपुर, वर्तमान में कुदुदण्ड बिलासपुर में किराए के मकान में रहते हैं और टाइटन आई प्लस चश्मा शोरूम में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वह 5 दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे अपनी टाटा इंडिका कार क्रमांक CG10F 2742 को 27 खोली चौक स्थित शोरूम के सामने खड़ा कर घर चले गए थे। अगले दिन रात में फोन के जरिए उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुँचने पर उन्होंने देखा कि स्कार्पियो क्रमांक CG10CB 8777 के चालक ने उनकी खड़ी इंडिका को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी थी। इतना ही नहीं, अनियंत्रित स्कार्पियो ने पास में खड़ी हसन अब्बास रिज़वी की अल्टो कार क्रमांक CG10AJ 2969 और पास में खड़ी बजाज पल्सर मोटरसाइकिल CG06GW 2318 को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। टक्कर इतनी तेज थी कि पल्सर बाइक गाड़ी के नीचे दब गई। हद्द तो तब हो गई जब नशे में धुत्त चालक ने एक के बाद एक हादसे को अंजाम देते हुए वाहन को आगे बढ़ाया और पास स्थित पवन अग्रवाल की दुकान के शटर एवं साइड वॉल में जा घुसा दिया।

आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और मौके की स्थिति देख दंग रह गए। गनीमत रही कि उस समय दुकान बंद थी और सड़क पर भी भीड़ नहीं थी, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के प्रत्यक्षदर्शी पवन अग्रवाल सहित आसपास के अन्य लोगों ने पूरी घटना को देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में चालक और उसका साथी शराब के नशे में पाया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर हुई गाड़ियों की क्षति का पंचनामा तैयार कर लिया गया है।


