बिलासपुर

बिलासपुर में एक और हत्या, चरित्र शंका में आधी रात सब्बल से पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

बिलासपुर – कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफंदी (फोकटपारा)में बुधवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां परिवारिक विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की सब्बल से हमला कर हत्या कर दी। मृतिका की पहचान संतोषी केवट (30) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति जितेंद्र केवट वारदात के बाद फरार हो गया। जिसे पुलिस ने कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के बीच चरित्र शंका को लेकर लंबे समय से घरेलू कलह चल रहा था और इसी कारण दोनों अलग-अलग रह रहे थे। बुधवार रात किसी बात पर फिर विवाद बढ़ा, जिसके बाद आरोपी जितेंद्र ने गुस्से में आकर सब्बल से संतोषी पर वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से संतोषी की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर कोनी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही कोनी पुलिस की टीम ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।

BREAKING