मस्तूरी

मस्तूरी ब्लॉक के एरमसाही धान खरीदी केंद्र में पुनः सत्यापन की मांग….920 क्विंटल धान की नही हुई है गड़बड़ी, समिति सदस्यों ने कहा हुई एकतरफा कार्रवाई,

मस्तूरी – प्रदेश में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कि जा रही धान खरीदी प्रक्रिया में सभी स्तरों पर मॉनिटरिंग की जा रही है, कई प्राधिकृत अधिकारियों के जिम्मे यह जवाबदारी सौपी गई है जो लगातार प्रक्रिया की जांच और व्यवस्था सम्हालने निर्देशित कर रही है। जिनकी वजह से ही धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने कार्य किया जा रहा है। लेकिन इस व्यवस्था के जिम्मेदारों पर ही एकतरफा कार्रवाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, दरअसल मस्तूरी ब्लॉक के एरमसाही धान खरीदी केंद्र में 10 दिसंबर को जिला स्तरीय टीम ने औचक निरीक्षण किया और धान खरीदी की जांच की जिन्होंने पाया कि ऑनलाइन में दर्ज कुल मात्रा में से 920 क्विंटल धान भौतिक रूप से कम है जिसे लेकर रिपोर्ट तैयार की गई और उक्त गड़बड़ी के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर और प्राधिकृत अधिकारी को दोषी ठहराया गया, जबकि संस्था प्रबंधक सामने मौजूद रहे। मामले में तब नया मोड़ सामने आया जब फिर से किसानों की मौजूदगी में धान की मात्रा की गिनती बोरियों के सही रखाव के अनुसार की गई तो पूरा स्टॉक सही पाया गया,

जहाँ 17 दिसंबर को गिनती में भी 920 क्विंटल धान केंद्र में मौजूद है। जिसके बाद अब फिर से सहकारी समिति के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों और किसानों द्वारा भौतिक सत्यापन कराने की मांग की जा रही है ताकि जो आरोप समिति के कर्मचारियों पर लगा है उसे सुधारा जा सके, मामले में सभी ने एकतरफा कार्रवाई किये जाने का विरोध किया है और शासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है, साथ ही किसानों और जनप्रतिनिधियों ने इस कार्रवाई के पीछे किसी साजिश की आशंका भी जताई है।

BREAKING