जांजगीर-चांपा : कोर्ट मोहर्रिर पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप…पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को किया सस्पेंड

जांजगीर-चांपा – जिले में न्यायालयीन कार्य से जुड़े एक गंभीर मामले ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर आरक्षक रंजीत कुमार अनंत पर रिश्वत मांगने का आरोप सामने आया है। इस संबंध में अधिवक्ता प्रियंका, निवासी अकलतरा द्वारा पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा को लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया था। शिकायत के अनुसार, थाना बिर्रा के अपराध क्रमांक 173/2025 में आरोपी की जमानत प्रक्रिया के दौरान कोर्ट मोहर्रिर रंजीत कुमार अनंत द्वारा कथित रूप से तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। आरोप है कि जमानत कार्य कराने के एवज में एक हजार रुपये फोन-पे के माध्यम से लिए गए तथा शेष राशि की मांग बाद में की गई।

शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में संबंधित मोबाइल नंबरों और लेन-देन का भी उल्लेख किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरक्षक रंजीत कुमार अनंत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र जांजगीर-चांपा संबद्ध कर दिया है। साथ ही, नियमानुसार विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जांच के दौरान दोष सिद्ध होने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहनशीलता का संकेत माना जा रहा है।


