मामूली विवाद पर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार…. माँ की हो गई थी मौत
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेण्डारी में हुई हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में स्थानीय पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मंगलु राम कुर्रे और आरोपी जमुना प्रसाद अनंत के बीच काफी लंबे समय से जमीन विवाद को लेकर आपसी रंजिश थी। जहा आए दिन दोनो परिवारों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होती थी।
इसी तरह शनिवार को भी आरोपी जमुना प्रसाद अनंत पुरानी रंजिश से मंगलु राम कुर्रे के परिवार के सदस्यों को गाली गलौज कर रहा था। जिसे सुचित्रा कुर्रे और उसकी मा शैलबाई कुर्रे घर से बाहर निकलकर आरोपी जमुना प्रसाद अनंत को गाली गलौज करने से मना किया। जिसपर आवेश में आकर आरोपी जमुना प्रसाद अनंत अपने घर के अंदर गया और टंगिया लेकर बाहर आया और शैलबाई कुर्रे के सिर, गर्दन व सीने में प्राणघातक वार कर दिया।
वही सुचित्रा कुर्रे बीच बचाव करने गई तो आरोपी जमुना प्रसाद अनंत ने उसपर भी हमला कर दिया जिससे सुचित्रा कुर्रे के सिर, गर्दन के पिछले हिस्से एवं पीठ में प्राणघातक वार कर चोट आई है। इधर शैलबाई कुर्रे की छोटी बेटी ने सारी घटना की जानकारी अपने पिता को दी। जिसपर मौके पर पहुंच मंगलु राम कुर्रे ने अपनी पत्नी और बेटी को सिम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचा।
जहाँ डॉक्टरों ने शैलबाई कुर्रे को मृत घोषित कर दिया वही उसकी बेटी को गंभीर हालत में एडमिट कर इलाज शुरू किया। इधर घटना के बाद सकरी पुलिस ने तत्काल ही आरोपी की खोजबीन शुरू की और आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया दिया है।