पचपेड़ी

कुँए में तैरती मिली युवती की लाश…हादसे से मौत की आशंका, मंदिर जाने हाथ पैर धोने गई थी बाड़ी में

सूरज सिंह

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनसरी निवासी दुकालू मेहर की बेटी मनीषा मेहर उम्र 25 वर्ष की लाश घर के पीछे बाड़ी में स्थित कुँए में तैरती हुई मिली है। मामले में मृतिका के पिता ने थाने पहुँचकर इसकी जानकारी दी है, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया था, आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता ने बताया कि वह मंदिर जाने के लिए अपनी बेटी को ढूंढ रहे थे, लेकिन वह नही मिली जब वह बाड़ी में कुँए की तरह गए तो देखा पानी में उनकी बेटी डूबी हुई है तत्काल उसे बाहर निकाल कर देखा, लेकिन उसकी सांस नही चल रही थी, मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुँच पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया था, आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया, जहाँ परिजनों और पुलिस ने हाथ पैर धोने के दौरान दुर्घटना वश मृतिका मनीषा के कुँए में गिरने की आशंका जताई है, जिससे उसकी मौत हो गई, फ़िलहाल पुलिस अपनी जांच में जुटी है।

BREAKING