पचपेड़ी
अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी….काम करने निकला था घर से, बबूल के पेड़ पर झूलती मिली लाश
सूरज सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम सोन पड़ियाइन के पास शनिवार को एक खेत के मेड़ में एक युवक की लाश फाँसी पर झूलती हुई मिली थी, मामले में परिजनों को सूचना मिलते ही उन्होंने इसकी जानकारी पचपेड़ी थाने को दी जिन्होंने मौके पर पहुँचकर पाया कि ग्राम सोन निवासी देवानंद मनहर पिता मोहित मनहर उम्र 35 वर्ष की लाश बबूल के पेड़ पर फांसी पर लटकी है और उसकी मौत हो चुकी है, परिजनों के अनुसार मृतक किराए के पिकअप में सामान लेकर पामगढ़ काम करने की बात कहकर निकला था, जिसकी लाश फांसी के फंदे पर मिली है, वही परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था। फ़िलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।