रायपुर

कांग्रेस का हम साथ साथ है मिशन…डिप्टी सीएम के रूप में टीएस सिंहदेव पर लगी मुहर,

सूरज सिंह

रायपुर – दिल्ली में एआईसीसी की बैठक के बाद बुधवार शाम प्रदेश कांग्रेस में हम साथ साथ है मिशन के तहत मिलकर फिर से विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने का संदेश देते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को प्रदेश में उप मुख्यमंत्री बनाये जाने के प्रस्ताव पर सहमति जताई गई है, जिसके बाद प्रदेश में फिर से नई ऊर्जा का संचार करते हुए कांग्रेस ने एकजुटता दिखाई है। गौरतलब है कि एआईसीसी की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई,

जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाये जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए लेटर जारी कर दिया गया है, यह पहली बार है कि छत्तीसगढ़ में उप मुख्यमंत्री के रूप में टीएस सिंहदेव नियुक्त होंगे।

BREAKING