कौड़िया सरपंच के घर घुसकर तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी….गांव के ही 3 लोगों ने दिया घटना को अंजाम
सूरज सिंह
सीपत – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कौड़िया की सरपंच रेखा श्रीवास्तव के घर देर रात गांव के ही 3 लोगों द्वारा हथियार सहित घुसकर तोड़फोड़ और गाली गलौच के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है, जिससे परेशान पीड़ित सरपंच रेखा श्रीवास्तव ने तीनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात 12 बजे की है जब कोई दरवाजे के बाहर से आवाज देकर गाली गलौच कर रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था, पीड़िता सरपंच अपने पति और नौकर के साथ बाहर निकलकर देखी तो गांव के ही द्वारिका गोड , राजकुमार केंवट एवं एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे, जो रॉड, तलवार और कुल्हाड़ी से दरवाजे को मार रहे थे।
और ज्यादा नेतागिरी करते हो करके जान से मारने की धमकी दे रहे थे, तब बचाव में सरपंच और उसके पति ने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी तब आरोपी मौके से भाग गए, जो फिर देर रात 2:30 बजे वापस लौटे और टायर जलाकर घर के लकड़ी के दरवाजे को जलाने लगे, तब डायल 112 को पीड़िता ने कॉल किया,
फिर मंगलवार को इसकी शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई है, मामले में पुलिस ने द्वारिका गोड , राजकुमार केंवट एवं एक साथी के खिलाफ धारा 294-IPC, 34-IPC, 427-IPC, 436-IPC, 452-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।