पचपेड़ी

ग्रामीण ने घर को किया आग के हवाले फिर झूल गया फांसी के फंदे पर हुई मौत,पचपेड़ी की घटना

सूरज सिंह

पचपेड़ी – थाना अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी के वार्ड 11 में रहने वाले एक ग्रामीण ने अपने ही घर को आग के हवाले कर घर में ही फांसी का फंदा बना झूल गया जिससे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। वही मौके पर पुलिस पहुंच आगे की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पचपेड़ी निवासी कुमार नायक पिता सुखराम नायक उम्र 45 वर्ष गुरुवार शाम लगभग 4 बजे अपने ही घर के म्यार में नायलॉन की रस्सी को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया, जब मृतक की पत्नी घर का दरवाजा खटखटाती रही लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर आसपास के लोगो को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पड़ोसियों ने घर के ऊपर लगे टीन को हटा घर में प्रवेश किया तब देखा की कुमार नायक फांसी के फंदे पर झूल रहा है और उसकी मौत हो चुकी है। उसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार मृतक के संबंध में पूछताछ करने पर शुरआती पूछताछ में पता चला है की अधेड़ आदतन शराब पीने का आदि था और घटना के एक दिन पहले घर में भी आग लगा दिया था जिससे घर के कपड़े कुछ घरेलू उपकरण जलकर राख हो गए थे।फिलहाल पचपेड़ी पुलिस आगे की जांच में जुट गई है जांच के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा।

BREAKING