युवती से छेड़खानी और फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार…. परेशान युवती ने दर्ज कराई थी शिकायत

बिलासपुर – सोशल मीडिया में युवती का फोटो वायरल करने वाले आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मामले में पूर्व में पीड़िता ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रतनपुर निवासी लक्ष्मीनारायण कैवर्त उर्फ भानू उसके साथ आए दिन छेड़खानी की घटना को अंजाम देता था ऑटो में आने-जाने के दौरान युवती को धमकाकर जबरस्ती अपने साथ बाइक में जाने के लिए दबाव बनाता था यही नहीं मना करने पर युवती को जान से मारने की धमकी भी देता था जिससे घबराई युवती उसके साथ मजबूरन चले जाती थी। इसी बीच उसका फोटो आरोपी युवक द्वारा ले ली गई थी। इधर मामले में युवती ने अपने परिजनों से इसकी शिक़ायत की थी। जिसपर परिजनों ने युवक को समझाइश दी थी। इसके बाद भी वह अपने हरकतों से बाज नहीं आता था। इसी बीच युवक ने युवती कि फोटो इंस्ट्राग्राम में वायरल कर दी। वहीं इस मामले में जब बात पुलिस तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल ही आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।