अवैध खनिज परिवहन पर हुई छापेमारी…21 वाहनों पर की गई कार्रवाई
सूर्यप्रकाश घृतलहरे
जांजगीर-चांपा– शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से हो रहे खनिज के दोहन पर अंकुश लगाने बुधवार को छापेमारी कार्यवाही की गई। जिला पुलिस और खनिज विभाग की टीम कि संयुक्त रूप से कि गई इस कार्यवाही में 21 वाहनों के खिलाफ़ कार्यवाही की गई है। मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से जांजगीर-चांपा जिले से लगे जांजगीर, चांपा, बलौदा, अकलतरा, पामगढ़, बिर्रा में अवैध रेत और गिट्टी के परिवहन की सूचना खनिज विभाग को मिल रही थी उसको लेकर बुधवार को पुलिस विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीम मैदान में उतरी जहां उन्होंने नदी के किनारे बसे क्षेत्र में दबिश दी जहां से 7 हाईवा, एक ट्रेलर, 13 ट्रेक्टर सहित कुल 21 वाहनों को अवैध खनिज रेती/ गिट्टी परिवहन करते पाया गया। जिनपर छ.ग. गौड़ खनिज नियम 2015 के नियम 71 (5) तथा खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन, 1957 की धारा 21 (5) के तहत खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही मे
यदुमणी सिदार SDOP चॉपा, निरीक्षक अशोक द्विवेदी, उपनिरी सागर पाठक, सउनि सुनिल टैगोर, फुलेश्वर सिदार, प्रआर संतोष यादव, आलोक शर्मा, महिला आर जयंती लहरे, सरोजनी कटकवार एवं खनिज विभाग से उत्तम खुंटे खनिज निरीक्षक एवं उड़नदस्ता टीम का सराहनीय योगदान रहा।