कट्टा अड़ाकर मुंशी से की गई 6 लाख 60 हजार के लूट मामले में हुआ खुलासा….मुंशी ने साथियों के साथ रची थी साजिश
सूर्यप्रकाश घृतलहरे
जांजगीर चाम्पा – बुधवार को अकलतरा थाना क्षेत्र स्थित स्थित एक राइस मिलर के ट्रेडिंग दुकान में 2 हेलमेट लगाकर पहुँचे अज्ञात लुटेरों ने कट्टा अड़ाकर मुंशी से 6 लाख 60 हजार की लूट को अंजाम दिया था, जिन्होंने मिर्च पाउडर का छिड़काव भी किया था। मामले में मुंशी राखी राम कश्यप ने इसकी रिपोर्ट अकलतरा थाने में दर्ज कराई थी। वही पुलिस भी इस बड़े वारदात के बाद चौकन्नी हो गई थी और सभी तरह से आरोपियों को पकड़ने में जुट गई थी, इसी बीच आस पास पूछताछ और प्रार्थी के बयान की समीक्षा की गई,
जिसमें पाया गया कि प्रार्थी मुंशी राखी राम कश्यप के बयान बदल रहा है जिससे पुलिस ने ट्रेडिंग कंपनी के मालिक से पूछताछ की तब मुंशी पर संदेह हुआ जिसे कब्जे में लेकर जब पुलिस ने अपने तरीक़े से पूछताछ की तो वह टूट गया और इस घटना को अंजाम देना कबूल किया, जिसने बताया कि लुटेरे उसके साथी थे, जिन्होंने लूट की रकम में से 2 लाख 60 हजार रुपए लिए और बाकी 4 लाख उसने लिए। पुलिस 4 लाख रुपए को आरोपी मुंशी से बरामद कर लिया है वही फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। वही आरोपी मुंशी राखी राम कश्यप को रिमांड पर भेज दिया गया है।