रतनपुर
बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी ठोकर…गम्भीर चोट लगने से हुई मौत
रतनपुर – बिलासपुर देवनंदन नगर निवासी विजय यादव बीती रात रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसदा से एक दशगात्र में शामिल होकर वापस रात 9 बजे के करीब बिलासपुर वापस लौट रहा था, जिनकी बाइक क्रमांक सीजी 10 बीपी 0592 को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, घटना ग्राम खैरा के पेट्रोल के पास हुई,
जिसमें बाइक सवार विजय यादव को गंभीर चोट आई थी, घायल को डायल 112 के द्वारा रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहाँ उनकी मौत हो गई। मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।